ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया/फारबिसगंज
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड का दो सदस्यीय टीम स्थानीय विधायक मंचन केसरी से उनके आवास पर मिलकर कोरोना वायरस से होने वाली संकट पर चिंता व्यक्त की इस संदर्भ में जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने विधायक को बताया कि कोरोना एक वैश्विक आपदा है इसकी चपेट में लगभग दुनिया के अधिकतर देश ग्रसित है जिसे लेकर विश्व के सभी देशों में स्काउट – गाइड संस्था लगातार जागरूकता फैला रही है,आवश्यकता पड़ी तो अपने क्षेत्र में स्काउट गाइड भी हर संभव सहयोग करेंगे। वही विधायक मंचन केसरी ने लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील के साथ बिहार में लॉकडाउन को सफल बनाने का आग्रह किया ताकि लोग इस महामारी के शिकार न हो सके। मौके पर विधायक को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसके संदर्भ में राष्ट्रपति पुरस्कृत राशिद जुनैद ने बताया कि उक्त सरकारी भूमि शिक्षा विभाग के द्वारा भारत स्काउट और गाइड संस्था को जिला प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए दिया गया है जिस पर भवन बन जाने से बच्चों को दूसरे जिला प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना पड़ेगा साथ ही प्रशिक्षण भी बेहतर तरीके से करवाया जा पाना संभव होगा इसके अलावा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए दूसरे राज्यों के बच्चे भी प्रशिक्षण केंद्र आ सकेंगे जो जिले के लिए गौरव की बात होगी। वही यह केंद्र प्राकृतिक दृष्टिकोण से हरा बड़ा क्षेत्र होगा क्योंकि एडवेंचर एवं स्काउटिंग की अन्य गतिविधियों के लिए पर्यावरण संपन्नता काफी आवश्यक है। ऐसे में ट्रेनिग सेन्टर का बन जाना जिले के लिए गौरव का विषय होगा।