Site icon Sabki Khabar

कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, गुंजन मिश्रा।

संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट:-

समस्तीपुर(बिहार) भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के नेता, युवा सम्राट सह विभूतिपुर प्रखंड के नरहन निवासी गुंजन मिश्रा ने अपने समस्तीपुर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने गांव में ही एक जागरूकता अभियान चलाएं लोगों को कोरोना से बचने का उपाय बताएं लोगों को साफ स्वच्छ रहने के लिए जागरूक करें और अभी तक जो बिहार के बाहर रहने वाले लोग हैं जो दूसरे प्रदेश में नौकरी करने वाले लोग जो घर वापस आए हैं उन लोगों को मेडिकल जांच के लिए प्रेरित करें और उन्हें बताएं कि अपने परिवार और समाज को बचाने के लिए मेडिकल जांच कितना जरूरी है, और कोरोना कैसे फैलता है। आगे श्री मिश्रा ने कहा आज जिस तरह से बिहार में कोरोना पीड़ित की मौत हुई है इससे बिहार के लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है इससे बचने के लिए सिर्फ सतर्कता जागरूकता और संयमिता ही जरूरी है तभी हम कोरोना से लड़ाई लड़ने में जीत सकते हैं।
प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू आवाहन पर जिस तरह से पूरी देश ने एकता दिखाया है वो सराहनीय है वही आगे प्रधानमंत्री से मांग करते हुय कहा कि 31 मार्च तक पूरे देश को लॉकडाउन किया जाय।

Exit mobile version