शाहपुर पटोरी के विभिन्न स्थानों पर जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला।

अमित कुमार की रिपोर्ट।
कोरोना वायरस  के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को  शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र  के चकसाहो, पटोरी, बिंदगमा चौक, मोहिउद्दीननगर ,पत्थर घाट चौक,शिऊरा इत्यादि के  चौक  चौराहा , दुकान ,स्टेशन पर  मातमी सन्नाटा देखा जा रहा है।   बता दें कि सुबह 7 बजे से जनता क‌र्फ्यू’ लागू होने के बाद रोड पर गाड़ी का परिचालन ठप रहा हैं। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का असर शाहपुर पटोरी समेत पूरे देश में देखने को मिल रहा। इसके मद्देनजर शाहपुर पटोरी में साग, सब्जी, किराना दुकान ने आज सुबह दुकानें नहीं खोली।  पटोरी पुरानी  बाजार, मोहिउद्दीननगर बाजार,चकसाहो बाजार इत्यादि स्थानों पर डेली जाम की स्थिति बनी रहती थी जो आज पीएम नरेंद्र मोदी के अपील पर लोग जागरुक होकर सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताए थे कि  जनता पर जनता के लिए जनता के द्वारा लगाई गई कर्फ्यू में  घर में रहो स्वस्थ रहो जैसे नारों को समझते हुए लोग आज  जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की हर पल कोशिश में लगे हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *