ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया/फारबिसगंज-फारबिसगंज शहर स्थित जुम्मन चौक पर समाजसेवी वाहिद अंसारी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बिलाल अली ने आते जाते लोगों के बीच सिटी का वितरण किया एवं पांच बजते ही लोग सिटी लगाना शुरू कर दिए । समाजसेवी वाहिद अंसारी वह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बिलाल अली ने बताया कि विश्व में तेजी से फैल रही करो ना वायरस नामक बीमारी को भारत से भगाने के लिए लोगों को एकजुट होकर उसके खिलाफ जागरूक ता अभियान चलाना पड़ेगा साथ ही साथ लोगों को विशेष सफाई पर भी ध्यान देना पड़ेगा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना होगा तभी हम लोग इस बीमारी से बच सकेंगे इस मौके पर अहले सुन्नत जामा मस्जिद जुम्मन चौक के सेक्रेटरी युसूफ साहब , साहेब अली , अलाउद्दीन अंसारी , गौरी प्रसाद साह , मोहम्मद शकीम , ओम प्रकाश शर्मा , मुरली शर्मा , अजीज अंसारी , जाबिर अंसारी , अंजुम आलम , शमशाद आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।