Site icon Sabki Khabar

जनता कर्फ्यू का व्यापक असर। सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा, बंद रहे बाजार तो घरों में कैद रहे लोग।

ब्यूरो रिपोर्ट : बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय)

सुनसान छौड़ाही शहर की फोटो

( बेगूसराय ) : कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को सुबह 7:00 बजे से लगे जनता कर्फ्यू का बेगूसराय जिले में व्यापक असर देखा जा रहा है। रविवार को सुबह 7:00 बजते हीं जिलावासी अपने-अपने घरों का किवाड़ बंद कर घरों में कैद हो गए। वहीं एन एच 31 और 28, एस एच 55, दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ, छौड़ाही नारायणपीपर चेरिया बरियारपुर पथ, बखड्डा चौक बड़ैपुरा पथ, चौफेर चौक सिहमा पथ समेत जिले की तमाम सड़क पर एक भी वाहन चलते नजर नहीं आ रहे। छौड़ाही बाजार के मुख्य स्थल अंबेडकर चौक बखड्डा, बैंक बाजार, ब्लॉक चौक, बड़ैपुरा चौक, चलकी चौक, आदि जगहों पर सभी दुकानों के शटर बंद था। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा था। आवारा पशुओं को छोड़कर कुछ भी नजर नहीं आ रहा । दूसरी तरफ गांव देहात में भी प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान का व्यापक असर रहा। कोरोना वायरस के संक्रमण को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलने से रोकने हेतु गांव के लोग भी अपने अपने घरों में ही बंद रहे। चौक चौराहों पर भी चाय पान नाश्ते आदि की दुकान, पान की गुमटी तक बंद रहा। इस दौरान एसडीएम मंझौल दुर्गेश कुमार, बीडीओ छौड़ाही प्रशांत कुमार सीओ सुमंत नाथ ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश एसबीएम मिथलेश कुमार आदि अधिकारी चेहरे पर मास्क लगाएं जनता कर्फ्यू के दौरान जान माल की हिफाजत हेतु एवं लोगों को जागरूक करने हेतु लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। अधिकारियों द्वारा लाउडस्पीकर द्वारा उद्घोषणा कर एक दूसरे के संपर्क में नहीं आने, यथासंभव घरों में ही में रहने, हाथ को हैंड वाश साबुन से धोते रहने, कोरोना संक्रमण लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों के संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित करने की सूचना दी जा रही है।

Exit mobile version