कोरोना का कहर पे प्रधानमंत्री का कर्फ़्यू पहल, जी हाँ ये है समस्तीपुर शहर जहाँ जनताओं ने अपनी सुरक्षा को ले घर में रहकर दिखाया कर्फ़्यू का असर। 

 ब्यूरो रिपोर्ट  समस्तीपुर : राम सुखित सहनी
कोरोना का कहर पे प्रधानमंत्री का कर्फ़्यू पहल,
जी हाँ ये है समस्तीपुर शहर जहाँ जनताओं ने अपनी सुरक्षा को ले घर में रहकर दिखाया कर्फ़्यू का असर।
थाली एवं ताली बजाते लोगों की फोटो
आईए ये है रोसड़ा नगर—–
यहाँ के हर बूढ़े-बच्चे-जवान कर्फ़्यू नियम को पालन करते हुए अपने – अपने प्रतिष्ठान,संस्थान,कार्यालय,छोटी-बड़ी दुकान,मजदूरी,रोजमर्रा के काम को त्याग कर  घर में हीं रहकर अपने परिवार के साथ कोई कोरोना से मुक्ति हेतु हवन करते दिखे तो कहीं नवाज़ अदा करते दिखे,इतनाही नहीं कहीं कोरोना के बचाव के विशेष नियमों को शेयर करते दिखे तो कहीं अपने टीवी,मोबाईल पर कोरोना से संबंधित समाचार पढ़ते व देखते मिले।
बहुत से लोग सरकार को सोशल मीडिया के द्वारा  जरूरी सलाह भी देते दिखे।
जैसे:-
* बिहार के सटे सभी सीमाओं को अविलम्ब शील करना चाहिए।
*बाहर से आए लोगों को स्टेशन,बस स्टैंड,हवाई अड्डा पर स्वास्थ्य जाँच शिविर में  जाँच कर हीं छोड़ना चाहिए।
* हर अस्पताल में कोरोना जाँच के जरूरी उपकरण,जानकार डाक्टर,नर्स,कर्मचारी व दवाई उपलब्ध कराना चाहिए।
* किसी भी कारण से लंबित विभिन्न संस्थाओं के कर्मियों का वेतन अविलम्ब रिलीज़ करनी चाहिए।
* हर घर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस निरोघक दवाईयों का छिड़काव करना चाहिए आदि।
गर्व की बात तो ये है कि
कर्फ़्यू के दौड़ान कोरोना के रोक थाम में अपनी जीवन का परवाह न करते हुए सेवा में लगे सरकार,कलमकार,डाक्टर,नर्स,प्रशासन,कर्मचारी सरकारी,गैर सरकारी शिक्षक,संघ,समाज सेवी संस्थान, आदि लोगों के सम्मान में निर्धारित समय 5 बजे शाम में 5 मिनट तक लोगों के द्वारा ताली,थाली,घंटी,शंख,सहनाई,साईरण बजा कर किया गया सम्मान अद्भुत व अवर्णीय दृश्य देखने को मिला
लोगों ने अपने-अपने घर पर दीप जलाकर भी उनके अच्छे कर्मों की  दुवा-आशीर्वाद व मन्नतें अपने आराध्यों से मांगीं।
आज हमारा देश कोरोना से लड़ने के लिए जाति, धर्म व दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर एक जुट है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *