Site icon Sabki Khabar

जिले भर में कोरोना को लेकर किया गया जागरूक।

 देवेंद्र कुमार कर्ण की रिपोर्ट।

समस्तीपुर जिला के मनरेगा मजदूर विकास संगठन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है तथा संगठन की ओर से बिहार राज्य के सभी जिलों में मनरेगा मजदूर विकास संगठन के कार्यकर्ताओं एवं संगठन से जुड़े मजदूरों के बीच कोरोना से बचाव के उपायों के संबंध में जन जागरण अभियान चलाया गया। संगठन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए साबुन व सेनेटाइजर भी वितरित किया गया। संगठन से जुड़े प्रत्येक जिले के कार्यकर्ताओं एवं मजदूरों द्वारा 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के मद्देनजर सिर्फ सभी जिला मुख्यालयों में ही नहीं , प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी कोरोना भगाओ जन जागरण अभियान चलाया गया।
जिसमें मनरेगा मजदूर विकास संगठन समस्तीपुर के जिला प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा एवं अन्य प्रभारिगण अभिमन्यु कुमार मिश्रा, काजल कुमारी, टोनिका कुमारी, गौड़ी शंकर, बाँके बिहारी, मनजीत, संजय मनोज झा आदि प्रभारियों की देख रेख में कोरोना से बचाव के लिए जान जागरण अभियान चलाया गया।
और रोसडा़ प्रखण्ड में मास्क दस्ताना, सेनेटाईजर आदि बाँटा गया।

Exit mobile version