ज्ञान मिश्रा I
अनुमंडल प्रशासन व नप प्रशासन ने शहर में चलाया अतिक्रमण अभियान।
13 हजार राशि सहित दो दर्जन ऑटो को किया जब्त।
फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन एवं नप प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ गुरुवार को शहर के विभिन्न चौक चोराहों पर अवैध रूप से टेम्पू पड़ाव से अतिक्रमण मुक्त कराया।अनुमंडल पदाधिकारी डॉ योगेश सागर की अगुवाई में चले अतिक्रमण अभियान सहायक अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, नप ईओ दीपक कुमार, डीसीएलआर युनुश अंसारी एवं थानाध्यक्ष कौशल कुमार के अलावे अन्य पुलिसबल व नप कर्मी मौजूद थे। बतादे की नप प्रशासन के द्वारा पूर्व से ही लाउडस्पीकर से मेकिंग करवाया गया था कि शहर के विभिन्न चौक चोराहों पर अतिक्रमित कर जो भी टेम्पू चालकों एवं मालिको द्वारा टेम्पू लगाया जा रहा है उस जगह को स्वत् छोड़ नगर पालिका द्वारा दिये गये जगहों पर टेम्पू पड़ाव करें नही किये जाने पर नप प्रशासन सख्ती की जाएगी। जिसके आलोक में गुरुवार को नप प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जिसमे नप प्रशासन ने टेम्पू चालकों व दुकानदारों से तेरह हजार नकदी एवं करीब दो दर्जन तीन पहिया वाहन को तीन दिनों के लिये जब्त किया है।
Leave a Reply