पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
लोगों को जागृत करते हुए शिक्षकों ने कहा कि अपने हाथों को नियमित साबुन व पानी से धोएं, खांसने व छिंकने के दौरान नाक मुंह को रुमाल से ढकें,भीरभार वाले जगहों पर जाने से बचें, संक्रमण का संदेह हो तो डाक्टर से जरूर सलाह लें।साथ ही अपनी मांगों को पम्पलेट के माध्यम से समाज में बांटकर समर्थन मांगा। हस्ताक्षर कर लोगों ने शिक्षकों को समर्थन किया इस मौके पर संजय कुमार झा,अवधेश कुमार,आदित्य कुमार,क्रांति कुमार आजाद,शम्भू कुमार भास्कर ,मुकेश कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,सुनील कुमार शर्मा,अशोक कुमार,विश्वनाथ प्रसाद,मनोज कुमार,सरोज सिंह,दिनेश पासवान,पंकज कुमार,हरेकृष्ण राय,नितेश कुमार आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।मुखिया जी के सौजन्य से मुफ्त साबुन का वितरण किया गया।