बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) :
: छौड़ाही प्रखंड के अमारी पंचायत के पतला गांव में गुरुवार की संध्या एक किसान के मवेशी घर में आग लग जाने से डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई । आग के चपेटे मे आकर एक गाय भी झुलस गई।
मिली जानकारी के अनुसार पतला निवासी राजाराम महतो के मवेशी घर के बाहर अलाव जल रहा था। घर के कोई सदस्य वहां नहीं थे। तभी अचानक हवा के झोंके से एक चिंगारी अलाव से उड़कर मवेशी घर में चला गया। जब वहां से तेज आग की लपटें निकलने लगी तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन, तबतक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। हालांकि कुछ युवाओं ने जान पर खेलकर गाय को आग की लपटों के बीच से निकाला लिया। गाय भी झुलस गई है जिसका, उपचार किया जा रहा है। गृहस्वामी के अनुसार मवेशी घर हीं भूसकार था जिसमें, भूसा के अलावे गेहूं, मक्का, सरसों आदि अनाज, साइकिल आदि सामान रखा था। सब जलकर खाक हो गया है। डेढ़ लाख से ज्यादा की संपत्ति नष्ट हो गई है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी सुमंतनाथ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को आग से नुकसान का निरिक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है
Leave a Reply