छौड़ाही(बेगूसराय):-
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते छः माह से वेतन भुगतान नहीं किए जाने से नाराज एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरूवार को छौड़ाही पीएचसी के सामने धरना दिया। बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आहूत धरना कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड मंत्री एएनएम हीरा कुमारी कर रही थी। धरना पर बैठे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कहना था कि 6 माह से उन्हें विभाग द्वारा वेतन नहीं दिया गया है। संघ के निर्णय के मुताबिक वेतन नहीं तो काम नहीं आंदोलन के तहत वे लोग धरना पर बैठे हैं। प्रखंड मंत्री ने कहा कि हम लोग इमरजेंसी छोड़कर अन्य काम का वेतन नहीं मिलने तक बहिष्कार करेंगे। धरना पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार को भी सौंपा। धरना में एएनएम हीरा कुमारी, शांति कुमारी, बेबी कुमारी, कुमारी शांति शर्मा, आशा कुमारी, चित्र रेखा कुमारी, मुकेश कुमार सिंहा समेत कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।