तहसीन बने ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी बिहार यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष।
आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट।
समस्तीपुर:- जितवारपुर चौथ के वार्ड संख्या 11 निवासी मो.तहसीन आजम को बिहार राज्य हज वेलफेयर सोसायटी का प्रदेश अध्यक्ष (यूथ विंग) मनोनीत किया गया। इससे पहले तहसीन आजम प्रदेश महासचिव पद पर कार्यकरत थे। इनकी नियुक्ति मो. आज़ाद इदरीसी (प्रदेश अध्यक्ष बिहार) के सहमति से कि गई है। मौके पर सब्बन साहेब, मो.तौसीफ आजम, हुमायूं गौहर, नज़ीफ आलम,आसिफ अली,मास्टर कबीर आलम,कैफ़ी खान,आज़ाद इदरीसी,सज्जाद हुसैन,हसन कमाल एवं अन्य लोगों ने बधाई दी।
Leave a Reply