ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया /फारबिसगंज- आज दिनांक 19/3/ 2020 दिन गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज के किरकिचिया पंचायत वाड॔ नo -07 रिफ्यूजी कॉलोनी में जाकर कोरोना वायरस को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया ।जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व बजरंग दल के जिला सहसंयोजक नीरज निराला ने किया। नीरज निराला ने बताया कि रिफ्यूजी कॉलोनी के पास फारबिसगंज नगर परिषद के द्वारा संपूर्ण शहर की गंदगी को लाकर इकट्ठा किया जा रहा है, जिससे कि आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।नगर परिषद द्वारा कचरा जमा करने पर पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार से गंदगी को उनके कॉलोनी के पास जमा करने से बीमारियों की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। यह नगर परिषद की उदासीनता का परिणाम है ।नगर परिषद को सोचना चाहिए कि आजकल स्वच्छता को इतना बढ़ावा दिया जा रहा है किंतु वह शहर का पूरा कचरा लाकर रिफ्यूजी कॉलोनी के पास जमा कर रहे हैं। जिससे वहां के लोगों में बीमारियों को लेकर भय व्याप्त हो चुका है ।लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है ।नीरज निराला ने कहा कि शहर के कचरे की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। उस स्थान पर कचरे को रखवाया जाए जहां पर लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।अभी जिस प्रकार से करोना वायरस का प्रकोप पूरे देश को झेलना पड़ रहा है इससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है और अगर इस तरह से कचरे का अंबार लगाया जाएगा वह भी जहां पर लोग रह रहे हैं तो फिर स्वच्छता की स्थिति धूमिल हो जाएगी ।अतः नीरज निराला का कहना था कि यहां से कचरा की समुचित व्यवस्था नगर परिषद किसी अन्य स्थान पर करवाए। जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। संपर्क अभियान में मौके पर नगरसंयोजक सोनू सिंह प्रखण्ड संयोजक अखिलेश यादव बालेश्वर मंडल अशोक मंडल भारतेन्दु मंडल मिथलेश मेहता गुल बिहारी रमेश राम नवीहुसैन सोनू राजू चोहान अमर मंडल गोपाल चोहान मनोज मंडल मिश्री चोहान संजय नयन शर्मा लालू साह गोतम चक्रवती अरूण दास बिलवर सुरेश सिंह मुकेश सिताराम रतन शंकर मुन्ना राकेश मनीष शंभू राय संमपत विश्वनात राजवर ओमप्रकाश नसीम जाकिर इसराइल ऐकराम मुरसिद एहसान अंसारी इशाक अंसारी गिरजा देवी सरिता देवी कोशलिया देवी अंजनी देवी रिकू देवी ममता पुजा देवी सोनी देवी वीणा देवी शेरून निसा शबेना खातुन तपसुन प्रवीण आदि दर्जनों लोगों मोजूद थे ।