ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट
अररिया/फारबिसगंज : आगामी 29 मार्च को निकलने वाले रामनवमी रथयात्रा को लेकर चलाया गया सघन जनसंपर्क अभियान। मिर्जापुर, खोपडिया, दोगच्छी, बसगड़ा, रामपुर और टेढ़ी मुसहरी में दर्जनों युवकों ने घूम घूमकर लोगों से रथयात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रमुख चौराहे पर रथयात्रा का बैनर लगाया जा रहा है, और महिलाओं से भी रथयात्रा में भागीदारी की अपील की जा रही है। जनसंपर्क अभियान और प्रचार में जुटे रामनवमी रथयात्रा के मीडिया प्रबंधक मृत्युंजय शाण्डिल्य उर्फ गुड्डू मिश्रा ने बताया कि आज प्रचार अभियान के प्रथम दिन 4 पंचायत में लोगों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित किया गया, और बैनर लगाया गया। गुड्डू ने कहा कि पम्पलेट और हैंडविल आने के बाद पुनः सभी जगहों पर प्रचार टीम जाएगी, और सुनिश्चित करेगी कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्रत्येक घर से भागीदारी हो। प्रचार अभियान में सर्वेश केसरी, अरमान सिंह, राहुल केसरी, कृष्णा साह, निखिल केसरी, विजय शर्मा, रौशन केसरी, नीतीश कुमार और अन्य स्थानीय युवा शामिल थे।