Site icon Sabki Khabar

स्कूल के कंपस में शराब की खाली बोतलो की ढेर

 अर्जुन कुमार की रिपोर्ट / रोसड़ा।

 समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत भिरहा राजकीय मध्य विद्यालय के कंपस में शराबबंदी के बावजूद  शराब की खाली बोतल की ढेर लगी हुई है।

यूं कहिए शिक्षण स्थल पर शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही है  यह मामला तब सामने आया आज भिरहा पुरब पंचायत में ग्राम कचहरी के द्वारा पंचायत के लोगों के साथ बैठक चल रही थी ग्राम कचहरी कार्यालय भिरहा  पुरब मैं उसी दौरान पंचायत के लोगों द्वारा जानकारी मिली की विद्यालय कंपस एवं विद्यालय कंपस के बाहर शराब की खाली बहुत सारे बोतलें रखी हुई है हालाकी एक तो शिक्षा मंदिर है दूसरी ग्राम कचहरी उसी कंपस में है उसके बावजूद भी शराबियों का अड्डा बना हुआ है स्कूल के बाउंड्री के बाहर एवं अंदर शराब की खाली बोतलें की जखीरा लगी है,  शराबी सुशासन बाबू को जानबूझकर  चुनौती दे रहे है।
ग्राम कचहरी के बगल में रखे शराब की खाली बोतलें को लेकर जब पंचायत भिरहा पुरब के सरपंच किशोरी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां के शरारती तत्व के लोग इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे है।
Exit mobile version