Site icon Sabki Khabar

पर्यावरण संरक्षण के लिए करें बीएस6 मानक के वाहनों का उपयोग। हंस बजाज बेगूसराय ने लोगों को किया जागरूक।

ब्यूरो रिपोर्ट / बेगूसराय
बेगूसराय छौड़ाही  पर्यावरण को तबाह कर रहे प्रदूषण में सड़कों पर चल रहे वाहनों का बड़ा योगदान है। अब नए टेक्नोलॉजी के साथ नए-नए वाहन आ रहे हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हैंं। जिसमें कम प्रदूषण होता है बीएस 6 मानक के वाहन छौड़ाही खोदाबंदपुर गढ़पुरा ऐसे देहात के सड़कों पर भी आज से दौड़ने लगेगा। उक्त बातें हंस मोटर बेगूसराय के निदेशक अजीत कुमार गौतम ने छौड़ाही बाजार के वर्मा बजाज ऑटो एजेंसी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। इस अवसर पर बीएस 6 वाहन की लॉन्चिंग भी अतिथियों द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि बीएस 6 मानक के वाहनों के रखरखाव के लिए बजाज ऑटो लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता हंस बजाज बेगूसराय द्वारा प्रत्येक 25 किलोमीटर पर एक सर्विस सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमें 24 घंटे उक्त वाहनों का मेंटेनेंस किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि उक्त वाहन मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत भी ग्राहक खरीद सकते हैं। आज चार लोगों को उक्त योजना के तहत ही बीएस 6 मानक के टेंपो खरीद की गई है। हंस बजाज के निदेशक अजीत कुमार गौतम और बीडीओ प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभार्थी सुधीर पासवान गोपाल यादव दीपक कुमार एवं पुनीता देवी को गाड़ी की डिलीवरी भी अपने हाथों से दी। ग्राहकों और उपस्थित लोगों को सम्मानित भी किया गया। मौके पर पर वर्मा ऑटो छौड़ाही के प्रोपराइटर रामकुमार वर्मा, वर्मा बजाज सीएसटी के चंदन कुमार, रामनरेश आजाद, संजय पासवान, अमरजीत चौरसिया आदि लोग मौजूद थे

Exit mobile version