Site icon Sabki Khabar

सात में से तीन अपराधी को धर दबोचा, प्रेस वार्ता के दौरान हुई खुलासा

 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट / समस्तीपुर

 

पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों को धर दबोचा।

रोसड़ा थाना क्षेत्र  में ७ मार्च २०२० के  लालपुर चौक  रामनगर भटोतर के सुनसान सड़क पर दरभंगा के मसाला  कारोबारी जीवछ प्रसाद चौधरी  से अपराधी द्वारा पिस्तौल एवं चाकू का भय दिखाकर ४०९९५०/ रूपये की लूट की गई  थी।
 मिली जानकारी के अनुसार मसाला कारोबारी जीवछ प्रसाद चौधरी बखरी ,हसनपुर ,गढ़पुरा ,एवं रोसड़ा बाजार से बकाया वसुली कर जा रहे थे उसी दौरान चार मोटरसाइकिल पर सवार कुल ७ अपराधियों द्वारा संध्या करीब ७:३० बजे पिस्तौल एवं चाकू का भय दिखाकर घटना का अंजाम दिया था मसाला कारोबारी रोसड़ा थाना में कांड संख्या  ९१/२०२०, १५ मार्च २०२० को दर्ज करवाई थी
 कांड संख्या दर्ज होते ही प्रशासन चौकस हो गए साथ ही पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमित कुमार, रोसड़ा थाना एसआई राजकिशोर सिंह ,एसआई  प्रमोद कुमार मंडल ,एस आई राजीव रंजन एवं रोसड़ा सशस्त्र पुलिस बल  टीम में शामिल थे।
 छापेमारी के दौरान ७ में से ३ अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा जिससे दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के लोहनी वार्ड नंबर ३ निवासी शिव शंकर पासवान के पुत्र बेचन पासवान, रोसड़ा थाना क्षेत्र के मर्राजीव वार्ड नंबर ८ निवासी मधुरी पासवान के पुत्र चंद्रशेखर पासवान उर्फ चनवा ,  रोसड़ा थाना के ही  खैरा वार्ड नंबर ८ निवासी रामनंदन महतो के पुत्र अमरेश महतो को ३ मोबाइल लूटा हुआ बैग के साथ छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मसाला व्यवसाय के ड्राइवर बेचन पासवान अपराधी को लाइनर का काम करता था जिस पर विशेष ध्यान देकर तीनो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार किए गए चंद्रशेखर पासवान का अपराधिक इतिहास रहा है रोसड़ा थाना में भी ५ अलग अलग कांड संख्या दर्ज है।
Exit mobile version