Site icon Sabki Khabar

हड़ताली शिक्षकों ने निकाला जन जागरूकता अभियान।

 रोसड़ा प्रखंड के चकथात पूरब पंचायत में हड़ताली शिक्षकों द्वारा करोना से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
 जागरूकता अभियान का नेतृत्व टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष  अजीत कुमार एवं सचिव  प्रशांत कुमार सिंह ने किया जागरूकता अभियान के तहत  हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या- 20 चकथात पूरब के  अरविंद पासवान के सहियोग से  गोविंदपुर चौक पर मौजूद लोगों के बीच  कोरोना वायरस  से बचने की सुझाव दी, टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष  अशोक कुमार साहू ने कहा कि नोबेल करोना को परहेज से ही भगाया जा सकता है, हमें अपने घर एवं आसपास साफ सफाई, हाथों की सफाई आदि पर विशेष ध्यान देना होगा। संक्रमित व्यक्ति से एक मीटर की दूरी, संक्रमित व्यक्ति को मास्क का उपयोग आदि के बारे में बताए
जागरूकता अभियान में संजीव कुमार, दीप नारायण रजक, बैद्यनाथ राउत, सरोज कुमार, राकेश सिंह, फेकन सिंह, तबरेज आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Exit mobile version